(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी / सोनभद्र| बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र ने विकास खण्ड दुद्धी के कंपोजिट विद्यालय महुअरिया में कार्यरत एक शिक्षक को शिक्षण कार्य मे लापरवाही बरते जाने और अभिभावकों व बच्चों द्वारा अमानवीय व्यवहार किये जाने के आरोप में पदस्थापित अध्यापक सहायक अध्यापक श्री प्रकाश बिंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके कार्यरत विद्यालय में सम्बद्ध कर दिया है|प्रकरण की जांच हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है| आदेशित किया है कि निलंबन की अवधि में अपने सम्बद्ध स्थल से उपस्थिति देने के उपरांत श्री प्रकाश बिंद सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय महुअरिया विकास खंड दुद्धी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दी जाएगी| यह कार्रवाई दुद्धी में आयोजित समाधान दिवस में एक अभिभावक के शिकायत पत्र के क्रम में उपजिलाधिकारी रमेश कुमार द्वारा मांगी गई जांच आख्या के क्रम में की है|प्रकरण की प्राथमिक जांच खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार द्वारा की गई उन्होंने शिक्षक पर लगे आरोप को सही पाया|यह पाया गया कि शिक्षक द्वारा शिक्षण कार्य मे लापरवाही बरती गई है|