(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय क़स्बे के वार्ड नं 4 निवासी वार्ड सभासद के पति ने आज सुबह अपने घर में खुद के ऊपर पेट्रोल उड़लकर कर खुद में आग लगा कर आत्महत्या का असफल प्रयास किया , आनन फानन में परिजनों से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड सभासद बसंती देवी के पति कलोल सिंह उर्फ़ दिलेर सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी वार्ड नं 4 ने आज बाजार से पेट्रोल खरीदी और आज सुबह अपने घर के छत पर पहुँच कर स्वयं के ऊपर पेट्रोल उड़लकर अपने ऊपर आग लगा ली ,आग लगाते जैसे उनका शरीर जलने लगा वे चिल्लाने लगे ,और इधर उधर भागने लगे| शोरगुल सुनकर पहुँचे पड़ोसियों ने कंबल डालकर आग बुझाई ,आग बुझने तक वे गंभीर रूप से जल चुके थे , आनन फानन में परिजनों ने उन्हें सीएचसी दुद्धी भर्ती कराया जहाँ स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया| चिकित्सक के मुताबिक पीड़ित का शरीर 90 % झुलस गया है| घटना की सूचना अस्पताल के मेमो द्वारा कोतवाली पुलिस को भेज दी गयी है |