(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी / सोनभद्र| स्थानीय कचहरी परिसर में आज शाम विंढमगंज निवासी बहु व ससुर में आज अधिवक्ताओं के सामने ही मारपीट हो गयी| यह सब देख अधिवक्ताओं ने बीच बचाव किया और पुलिस को सूचना दी ,सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों को अलग थलग कर कोतवाली ले आयी,पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है|
बताया जाता है कि विंढमगंज थाना निवासी एक व्यक्ति कचहरी में अपने मुकदमे की पैरवी के लिए आया था और अपने अधिवक्ता को खोज रहा था कि इसी बीच कचहरी में मौजूद बहु उसकी पिटाई करने लगी | उधर ससुर भी यह सब होता देख बहु की पिटाई करने लगा| इतने में अधिवक्ताओं की भीड़ लग गयी और दोनों को छुड़ाया|
उधर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बहु कविता देवी ने घटना को लेकर लिखित तहरीर दिया है मामले की जांच की जा रही है|