दुद्धी-डीआर पैलेस के सामने डीआर सेनेटरी के बिल्डिंग में आज दोपहर बीएसएमजे क्वासी बैक निधि लिमिटेड का हुआ उद्घाटन मुख्य अतिथि बैंक के सीएमडी मुरारी कुमार निषाद ने किया।उन्होंने बताया कि इस बैंक में खाते धारको को बचत खाता में 7 फीसदी का ब्याज देती है यह बैंक लोन भी देती है । इस दौरान डायरेक्टर अशोक कुमार साहनी, मनोज कुमार, अंजू पाल ब्रांच हेड दुद्धी रतनेश कुमार शर्मा रेनुकूट ब्रांच हेड दिलीप कुशवाहा राधेश्याम मुकेश कुमार यादव रम्भा देवी बलवन्त सिंह श्रीराम शर्मा सूफिया बेगम सहित बैंक के कर्मी व उपभोक्ता आदि उपस्थित रहे।
