(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| विंढमगंज रेंज से अवैध खनन नहीं रुक रहा है ,मलिया -कनहर मोहान डूमरा के रास्ते रात्रि 1 बजे से दर्जनों ट्रैक्टरों ने रात भर खनन किया जो सुबह 7 बजे तक दिनदहाड़े चला| सूत्रों की माने तो एक रात्रि में ही सैकड़ो ट्रैक्टर रेत नदी से निकाल दी गई और लाखों रुपये की राजस्व की चोरी की गई |अब तो आम जुबा पर यह चर्चा है कि यह सब मिलीभगत से हो रहा है और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धर बैठा है | जिला प्रशासन की अवैध खनन रोकने के सारी रणनीति व दावे हवा हवाई हो रहे है| ग्रामीण सूत्र ने बताया कि इस खनन में लिप्त ट्रैक्टर संचालकों की लिस्ट भी तहसील प्रशासन को सौंपी गई गई फिर भी तहसील प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है ,सिर्फ कार्रवाई करने की आश्वासन तक ही सीमित है|