दुद्धी नपं अध्यक्ष ने मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथियों के साथ किया युगल श्री का पूजन
दुद्धी / सोनभद्र । सोमवार को देर शाम तहसील परिसर में श्री रासलीला आयोजन समिति दुद्धी के तत्वावधान में आयोजित रासलीला का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व विशिष्ट अतिथि डॉ राजकिशोर सिंह, मुख्य संरक्षक नपं अध्यक्ष दुद्धी राजकुमार अग्रहरि ने अन्य अतिथि के साथ भगवान का पंचोपचार पूजन कर किया ।
समिति के संरक्षक डॉ राजकिशोर सिंह ने अपने संबोधन में प्रभु से सभी के लिए मंगल की कामना की।
श्री विशाखा रमण बिहारी रास मण्डल संस्थान वृन्दावन के द्वारा रासलीला के मंचन के क्रम में सोमवार को नृत्यरास लीला,देवकी विवाह व कंस अत्याचार के लीला का मंचन हुआ। मंगलवार को भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म की लीला का मंचन होगा।
नपं अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि रासलीला मंचन का आयोजन विगत 48 वर्षों से किया जा रहा है जो गर्व की बात है।मेरा यह प्रयास है कि दुद्धी की ऐतिहासिक रासलीला का मंचन सदैव इसी तरह चलता रहे और जो धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होता चला आ रहा है।उसकी परम्परा बनी रही और लोगो को भगवत कृपा का पुण्य लाभ मिलता रहे।
मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि दुद्धी एक बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक जगह है। यहाँ पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की सफलता का मूलमंत्र यहाँ के आयोजन समिति का सतत प्रयास व आप सबका सहयोग है। मैं आयोजकों को अपनी शुभकामना देते हुए रासबिहारी भगवान से सभी के लिए मंगल कामना करता हूँ।
इस अवसर पर कोतवाल पंकज कुमार सिंह, समिति के संरक्षक डॉ राजकिशोर सिंह, श्यामनारायण आढती,दिनेश गुप्ता आढ़ती,भोला बाबू आढती,अछैवर नाथ आढ़ती,नन्दलाल एड,रविन्द्र
जायसवाल,कन्हैयालाल अग्रहरि, रामेश्वर रॉय, डॉ संजय गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू,मोनू सिंह,दिलीप पाण्डेय एड,मनोज मिश्रा एड,अमरनाथ जायसवाल,राकेश श्रीवास्तव एड,रूपेश जौहरी,अध्यक्ष त्रिलोक नाथ सोनी,संयोजक श्यामसुंदर अग्रहरि,राहुल जायसवाल,धर्मेंद्र धीरू,आकाश जौहरी एड, अनूप डायमण्ड सहित अन्य उपस्थित श्रद्धालुजन मौजूद रहे ।
रासलीला उद्घाटन समारोह का संचालन आलोक अग्रहरि महामंत्री रामलीला कमेटी ने किया।