पीडीआर ग्रुप
दुद्धी-बहुउद्देशीय कनहर सिचाई परियोजना का मुख्य बांध स्पिलवे निर्माण अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है ।39.9 मीटर ऊँची बनने वाली इस बांध का निर्माण लगभग गेट लेवल तक पूर्ण हो चुकी है और गेट के ऊपर आवागम के लिए बनने वाली डेक ब्रिज के निर्माण को लेकर आ रही तकनीकी समस्याओ पर मुख्य अभियंता स्तर वन सहित अन्य अभियंताओ ने मंगलवार प्रातः 8 बजे मुख्य बांध स्पिलवे पर जाकर घण्टो मंत्रणा की और निदान के असर ढूंढे।इस मैप व अन्य बांधो की स्थित का भी अध्ययन किया।सिचाई एव जल संसाधन विभाग द्वारा गठित टीम में मुख्य अभियंता स्तर वन आलोक कुमार झा मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता विजेंदर नाथ के साथ कनहर परियोजना के मुख्य अभियंता हर प्रसाद ने मुख्य रूप से डेक ब्रिज के तकनीकी समस्याओ पर बारीकी से अध्ययन कर निदान पर चर्चा की।इस मौके पर अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार सीमांत अग्रवाल अधिशासी अभियंता विनय कुमार सिंह विनोद कुमार सिंह सत्यप्रकाश चौधरी सैयद मोइनुद्दीन रागोपाल सहायक अभियंता रवि श्रीवास्तव संजय गुप्ता सियाराम नरसिम्हा अवर अभियंता राजेश कुमार डीके कौशिक श्रवण कुमार कार्यदाई संस्था के संजीव कुमार सत्यनारायन सहित अन्य अभियंता उपस्थित रहे।

