(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी / सोनभद्र| ग़ैर प्रांत छतीसगढ़ से ओवरलोड बालू लदे ट्रकों का परिवहन जारी है,इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है ,बीती रात रनटोला – सागोबांध मार्ग के बीच छतीसगढ़ के ओवरलोड रेत लेकर आ रहे ट्रकों को दुद्धी एसडीएम व एआरटीओ व खनन विभाग व म्योरपुर पुलिस की की टीम ने तीन वाहनों को सीज किया वहीं 28 वाहनों का चालान आरटीओ द्वारा किया गया , एसडीएम रमेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव के संयुक्त नेतृत्व में संयुक्त टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई से ट्रक चालक जहाँ तहां ट्रक को मुख्य मार्ग से सम्पर्क मार्ग पर दबाकर फरार हो गए|
उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि सीमावर्ती प्रान्त से ओवरलोड ट्रकों की परिवहन की लगातार शिकायतें आ रही है जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने टीम गठित किया है और यह निर्देश दिया है कि रात्रि में अभियान चलाकर इसकी रोकथाम की जाए ,उसी क्रम में आज रनटोला से सागोबांध मार्ग पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई जिसमें तीन ट्रकों को सीज कर म्योरपुर थानाध्यक्ष को सुपुर्द कर परिसर में खड़ा करा दिया गया है वहीं 28 ट्रकों का चालान भी किया गया है |टीम में एआरटीओ पीयूष राय ,खनन निरीक्षक बीपी सिंह ,लक्ष्मीशंकर के साथ थाना प्रभारी म्योरपुर अजय सिंह मौजूद रहे|