दुद्धी/ सोनभद्र| ब्लॉक क्षेत्र पतरिहा ग्राम के पठारी टोला समाजवादी पार्टी के किसान घेरा (जन चौपाल) कार्यक्रम आयोजित किया गया l मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री माननीय विजय सिंह गौड़ ने अपने वक्तव्य में वर्तमान सरकार द्वारा गरीब और मजलूम के ऊपर हो रहे उत्पीड़न और दुर्दशाओं के बारे में अवगत कराया जिसका समस्त ग्रामवासी बुजुर्ग एवं महिलाएं सभी ने जोरदार समर्थन किया तथा इससे निजात पाने के लिए उन्होंने अपील किया कि वर्तमान सरकार की तरह ठग बार-बार आते रहेंगे l परंतु आपको बिना किसी लोभ लालच के उनको चिन्हित कर हटाने का कार्य करना होगा l तब कहीं जाकर पूजी पतियों की सरकार समाप्त होगी l इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रहे जुबेर आलम विधानसभा अध्यक्ष दुद्धी ने वर्तमान सरकार की खामियों को बताते हुए कहा कि यह सरकार पूर्व में मिल रही सारे लाभ को हटा दिया हैl यह सरकार सोचती है कि हमने सभी को 15 -15 लाख देकर धनी कर दिया अब इन्हें किसी लाभ की आवश्यकता नहीं इसलिए पूर्व में मिल रही चीनी तेल अन्य पेंशन योजना सभी को निरस्त कर गरीबों को रोने पर विवश करने का कार्य किया है l जिनका हाथ पैर नहीं चल रहा उन्हें भूखे मरने पर मजबूर कर दिया और इसी के साथ मेहनत कर खाने वाले गरीब किसानों को बड़े बड़े व्यापारियों तथा पूजी पतियों के पास गिरवी रखने का कार्य करते हुए किसान विरोधी 3 कानूनों को लाकर आपके सामने पटक दिया जिस से प्रताड़ित पूरे देश के किसान आज जान देकर आंदोलन करने पर मजबूर हो चुके हैं और वर्तमान सरकार पर जू भी नहीं रेंग रही l इस समस्त कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्यमणि यादव अध्यक्ष ब्लॉक दुद्धी ने किया और आयोजन का संचालन बुंदेल चौबे उपाध्यक्ष विधानसभा दुद्धी ने किया l इस कार्यक्रम में उपस्थित रामाशंकर सिंह गौड़, कलामुद्दीन सिद्धकी, दिलीप कनौजिया पूर्व प्रधान, बृजमोहन यादव ,दिनेश यादव ,राम भुइयां, राजपाल यादव ,समारू वियार, मुन्ना सोनी ,रामनरेश पठारी ,उमेश गुप्ता ,अनूप चौबे ,मोती पटेल ,बृज बिहारी लाल ,बंधु पठारी, चंद्रमणि यादव ,सुखाड़ी पठारी ,सप्ति देवी, कबूतरी देवी ,मानदेवी भुइयां ,अशर्फी पठारी ,मुनेश्वर पठारी, देवलाल पठारी, रमेश कुशवाहा ,दीपक जौहरी ,निरेंद्र सिंह गोंड के साथ ही साथ अत्यधिक संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहें l