शाहगंज /सोनभद्र। चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड पर चल रहे 20वां चौधरी गोविंद सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को मेरठ और वाराणसी के बीच खेला गया इस मैच के मुख्य अतिथि जय प्रकाश पांडे उर्फ चेखुर पांडे व मोहन कुशवाहा थानाध्यक्ष शाहगंज देवेंद्र प्रताप सिंह खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व चांदी के सिक्के से टाॅस उछाला गया वाराणसी टीम के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवरों के मैच में वाराणसी ने 18.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 120 रन बनाए वाराणसी टीम से बल्लेबाजी करते हुए सुधीर ने 40 गेंद पर छह चौके दो छक्के की मदद से 51 रन दुर्गा ने 12 गेंद पर 4 चौके की मदद से 20 रन विकाश ने 16 रन बनाए मेरठ टिम से गेंदबाजी करते हुए विनय ने 3 विकेट असमद ने 2 विकेट कुलदीप चौहान ने 2 विकेट हासिल किए 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर कर 123 रन बनाकर इस फाइनल मुकाबले को जीत लिया मेरठ टिम से बल्लेबाजी करते हुए कुलदीप चौहान ने 39 गेंदों पर दो चौके दो छक्के की मदद से 36 रन तनु त्रीपाठी ने 16 रन पुष्कर ने 14 रन बनाए वाराणसी टिम से गेंदबाजी करते हुए वेला ने 3 विकेट संदीप ने 2 विकेट हासिल किए इस रोमांचक मुकाबले में तालीब आलम ने 20वे ओवर के आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपने टीम को जीत दिलाई आयोजक विकास किक्रेट क्लब शाहगंज के सभी पदाधिकारियों द्वारा विजेता व उप विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार दिया गया डॉ एच पी सिंह द्वारा विजेता को 35000 व उपविजेता को 25000 नगद पुरस्कार दिया गया इस मैच के मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार परमेश्वर श्रीवास्तव द्बारा मेरठ टीम के आलराउंड खिलाड़ी कुलदीप चौहान को बजाज ct100 वाइक दिया गया जिन्होंने ने चार मैचों में 189 रन बनाए व 7 विकेट हासिल किए निर्णायक अम्पायर मार्शल व नौशाद खान रहे कमेंट्री अमृत गुप्ता ने स्कोरिंग अमन खान व शाहरुख खान ने किया इस मौके पर भाजपा नेता माला चौबे, राजकुमार केशरी, प्रदीप पांडेय, संजय चौबे,इरशान खान, सुरेश पटेल, सुनील श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, पंकज सिंह,आध्या पांडे,संतोष पटेल, मुन्ना हाशमी, छोटू पटेल,रमजान अंसारी, प्रशांत केशरी, अनिल श्रीवास्तव,फैजल खान, गोलू केशरी, खुर्शीद, नितीश, दीपक जायसवाल, रोहित चन्द्रवशीं मौजूद रहे।