शाहगंज /सोनभद्र| चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड पर चल रहे 20वां चौधरी गोविंद सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच मेरठ और भदोही के बीच खेला गया मेरठ टीम के कैप्टन सोनू कुशवाहा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया भदोही को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया भदोही टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों के मैच में 18.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाएभदोही टीम से कपिल यादव 28 रन तेजस्वी 24 रन शैलेश राय 18 रन दीपांकर 15 रन बनाए मेरठ टीम से गेंदबाजी करते हुए अश्विन 3 विकेट आस मोहम्मद दो विकेट गौरव दो विकेट हासिल किया 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम ने 12.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर 116 रन बना कर इस मैच को जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया मेरठ टीम से बल्लेबाजी करते हुए कुलदीप चौहान नाबाद 24 गेंद पर 4 चौके तीन छक्के की मदद से 45 रन मोहित नाबाद 17 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 29 रन पुष्कर 21 गेंद पर चार चौके एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए भदोही टीम से गेंदबाजी करते हुए भानु ने दो विकेट अतीक ने एक विकेट हासिल किये निर्णायक अंपायर नौशाद खान व रोहित चंद्रवंशी रहे कमेंट्री अमृत गुप्ता ने स्कोरिंग आकाश मौर्या ने किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ एच पी सिंह द्वारा कुलदीप चौहान को दिया गया इस मौके पर भाजपा नेता माला चौबे, प्रदीप पांडे, राजकुमार केसरी, इरशान खान, संतोष पटेल, शाहरुख खान, अमन खान, प्रशांत केसरी, गोलू केसरी, दीपक मौजूद रहे|