पीडीआर ग्रुप
दुद्धी/सोनभद्र|उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत इंटेंसिव ब्लॉक दुद्धी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिला उद्यमी एस0बी0ई0पी से ऋण लेकर किस तरह आगे बढ़ रही हैं एवं स्टार्ट अप ग्रामीण उधमिता कार्यक्रम उसे अंजाम तक पहुंचाने में किस हद तक मददगार साबित हो रहा है इसकी हकीकत जानने के उद्देश्य से भारतीय उधमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से राज्य परियोजना प्रबंधक शुभाशीष चाकी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर दुद्धी आए। परियोजना प्रबंधक प्रत्युष त्रिपाठी ने बीआरसी कार्यालय से स्वागत के साथ परिचय कराते हुए दुद्धी ब्लॉक के स्टार्ट अप उधमिता विकास कार्यक्रम का कार्यरत सभी कर्मियों के साथ बैठक कर उद्यमी तथा कार्यालय के दस्ता वेज पर समीक्षा किए।तथा साथ ही परियोजना प्रबंधक प्रत्यूष त्रिपाठी ने ब्लॉक क्षेत्र में स्टार्ट अप ग्रामीण उधमिता कार्यक्रम के अब तक के उपलब्धि एवं आगे के प्लानिंग के बारे में विस्तार से राज्य परियोजना प्रबंधक को बताया। राज्य परियोजना प्रबंधक शुभाशीष चाकी जी ने सीआरपीईपी से भी उनके अनुभव पर चर्चा किए। बेहतर सामंजस्य स्थापित करने एवं लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दिए। उद्यमियों के व्यवसाय क्रिया बंधन से काफी प्रभावित नजर आए खासकर समूह की महिलाओं के द्वारा स्लीपर फैक्ट्री , बॉस आधारित प्रोडॉक्ट पर, जेनरल स्टोर की दुकान, इलेक्ट्रानिक की दुकान, कपड़े की दुकान की काफी तारीफ किए। गुरुवार को दिन भर विजिट के बाद शाम को राज्य परियोजना प्रबंधक ब्लॉक दुद्धी के बी0आर0सी0 कार्यालय से लखनऊ के लिए निकल गए।इस मौके पर राज्य के परियोजना प्रबंधक शुभाशीष चाकी , छानबे ब्लॉक का परियोजना प्रबंधक शोरभ पाण्डेय , प्रत्युष त्रिपाठी , अकाउंटेंट आकाश यादव और बी0आर0सी0 सदस्य तथा मास्टर शशिकांत, काजल सिंह, नन्द लाल, रामकिशुन सी0आर0पी0ई0पी0 आदि उपस्थित रहे|