राजस्व विभाग द्वारा खोदे गढ्ढे को बीती रात पाट कर रात भर ढ़ोया बालूमैं डाल डाल तू पात पात के तर्ज पर खनन माफिया कर रहें है खननखनन माफियाओं पर शिकंजा कसना तहसील प्रशासन के लिए बनी चुनौतीआखिर किसके इशारे पर हो रहा कनहर व मलिया नदी से अवैध खनन विंढमगंज/ सोनभद्र| विंढमगंज क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा ,तहसील प्रशासन के अवैध खनन रोकने का सारा दावा हवा हवाई साबित हो रहा है ,जहाँ विंढमगंज रेंज के हरपुरा ,जताजुआ , पकरी में अवैध खनन धड्डले से चल रहा है वहीं डूमरा में कनहर मलिया मोहान पर जाने वाले मार्ग पर तहसील प्रशासन द्वारा खुदवाएं गए गढ्ढों को खननकर्ताओं ने भाठ कर बीती रात रात भर बालू ढ़ोया और विभिन्न साइटों के साथ ही साथ झारखंड में बालू की आपूर्ति दे रहे है ,अभी अभी कई ट्रैक्टर अवैध खनन को नदी में ट्रैक्टर उतर गए है ,अगर अधिकारी रणनीति के तहत इनकी घेराबंदी करें तो कई ट्रैक्टर अधिकारियों के चंगुल में फंस सकते हैं|