(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र|आज दुद्धी प्रखण्ड के श्री संकट मोचन मन्दिर के ऊपरी तल पे श्री राममंदिर निर्माण निधि ट्रस्ट के कार्यालय का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ग्राम विकास प्रमुख चन्द्रमोहन के द्वारा संम्पन हुआ|इस दौरान उन्होंने कहा कि श्री राम प्रभु के काज के लिये हम सभी लोग पूर्ण रूप से समर्पित होकर मंदिर निर्माण के लिये हर घर जाना है और अपने हिन्दू समाज के लोगो से जो बन सके समर्पण का आह्वाहन करना है कि दान भारतीय सनातन समाज की पुरातन विशेषता रही है विद्यार्थी,वानप्रस्थी,सन्यासी,भिक्षु,इत्यादि को जीवनयापन हेतु संसाधन उपलब्ध कराना,मंदिर एवं तीर्थो में धर्मशाला,तथा अन्य समाजोपयोगी स्थानों का निर्माण कराना, सहयोग करना,समाज के श्रीमंतों का शाश्वत स्व्भाव रहा है|
इसी प्राचीन पंरपरा के अनुसार श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण हेतु समस्त समाज से सात्विक दान का आग्रह एव सहयोग का आवाहन करता है आप सभी रामभक्त महासागर पर सेतुबांध के समय गिलहरी की भांति इस पुनीत यज्ञ में यथाशक्ति योगदान कर पूण्य के भागी बनें|
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्याम जी सिंह,दुद्धी खण्ड पालक सेवानिवृत्त जज राजन चौधरी, जिला कार्य समिति सदस्य नंदलाल जी, मनोज मिश्रा,पूर्व जिलामहामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी,क्रय विक्रय अध्यक्ष रामेश्वर रॉय, मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू,पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप पांडे,उपाध्यक्ष शेषमणि चौबे,विहिप संरक्षक संदीप गुप्ता,संजू तिवारी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अरविंद जायसवाल,बजरंग दल संयोजक आलोक जायसवाल,प्रखण्ड मंत्री पीयूष अग्रहरी,विकास अग्रहरी,मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल,प्रेमनारायण सिंह मोनू,सहमंत्री अमृत अग्रहरी,आमेश सिंह,कुंदन कुमार,सह संयोजक सोनू जायसवाल,ऋषभ मिश्रा,अनुरोध भोजवाल,अरविंद जायसवाल,सहित रामभक्त मौजूद थे|