दुद्धी/ सोनभद्र। इनर व्हील क्लब दुद्धी के सदस्यों ने दुद्धी में स्थित बनवासी सेवा आश्रम के आदिवासी छात्रावास केंद्र पर मकर संक्रांति का पर्व मनाई गई। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गई। आदिवासी छात्रावास के प्रभारी चित्रांगन दुबे ने इसके लिए इनर व्हील क्लब दुद्धी को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया विगत कई वर्षो से जब भी मुझे बच्चों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हुई, क्लब के द्वारा प्रदान किया गया। बच्चों की पढ़ाई- लिखाई, स्कूल ड्रेस के अलावा अन्य प्रकार की सहायता क्लब के द्वारा समय- समय पर मुझे मिलता रहा है। इस अवसर पर इन्हरव्हील क्लब दुद्धी की अध्यक्ष राखी जायसवाल, मनोरमा जायसवाल, लता जायसवाल ने बच्चों के साथ खिचड़ी मिलन समारोह में शामिल रहे।
