दुद्धी/ सोनभद्र। नगर में मकरसंक्रांति का पर्व आज गुरुवार को मनाया गया।इस अवसर पर सैकड़ो सालों की परंपरा के अनुसार कनहर नदी में विशाल एतहासिक मेला का भी आयोजन हुआ ।कनहर नदी के मकरसंक्रांति का मेला जिले में लगने वाले अन्य मेलों से विशालतम रूप में होता है।करीब 1 किमी के परिक्षेत्र में लगने वाले मेले में एक से एक खिलौने की दुकान ,मिठाई की दुकान, चाट पकौड़े के साथ अन्य कई तरह की लोक लुभावने दुकान सजी हुई थी जहां मेला घूमने गए लोग उसका लुफ्त उठा रहे थे।कोई तरह तरह के खिलौने बेच रहा तो तो कोई रंग बिरंगे गुब्बारे।कागज की फिरकी आकर्षण का केंद्र बना था जहां बच्चे अपने अभिभावकों से बिना ख़रीदवाये मान नहीं रहे थे कुछ बच्चे नदी किनारे रेत पर फुटबॉल खेल रहे थे कुछ नदी में पतंगबाजी करते दिखे।दूरदराज से आये मेले में लोगों ने अपने घर से ही बनाकर लाये तरह तरह के व्यंजनों का लुफ्त उठाया।हजारों की संख्या में मेले में पहुँचे छतीसगढ़ और झारखंड प्रदेश से पहुँचे बड़े ,बूढ़े और बच्चों व महिलाओं ने बड़े चाव से मेला घूमा।प्रबुद्ध वर्गों की माने तो कनहर नदी में मकरसंक्रांति को लगने वाला मेला जिले और सीमावर्ती प्रदेशों में लगने वाले मेलों में से प्रसिद्ध मेला है।वहीं इससे पूर्व प्रातः काल के बेला में कनहर ठेमा संगम तट पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और सूर्यदेव को प्रणाम कर चावल उर्द छूकर लाई चिउड़ा ,तिलकुट ग्रहण किया|

