दुद्धी / सोनभद्र|कोतवाली क्षेत्र के दुद्धी- हाथीनाला मार्ग पर एक बाइक अनियंत्रित हो सड़क किनारे खाई में चली गई जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जनकारी के अनुसार वीरेंद्र सिंह 19 पुत्र मानिकचंद, संतोष कुमार 18 पुत्र रामरक्षा दोनों निवासी कोरगी विधायक गांव गढ़दरवा से अपने गांव कोरगी वापस हो रहे थे की गढदरवा दुद्धी मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में चली गई जिससे दोनों सवार घायल हो गए| घायलवस्था में दोनों युवकों को इलाज हेतु पीआरवी के एसआई काशी नाथ यादव व चालक एच जी बाबूलाल पीआरवी संख्या 3091 हाथीनाला ने दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज हेतु भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है।