(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में फॉर्म दुकानदारों आढ़तियों के द्वारा मंडी परिसर में दुकान आवंटित होने के बाद इनके द्वारा कई वर्षों से लगातार मंडी परिषर में आवंटित किए गए दुकानों को नहीं खोला जा रहा है जिसके चलते मंडी समिति के सचिव ने ऐसे 10 दुकानदारों को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी किया है और सभी दुकानदारों से 3 दिन के भीतर नोटिस का जवाब मांगा है | जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है । कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव संत शरण यादव ने सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया है, उन्होंने जारी नोटिस में कहा है कि आपके द्वारा दुकान कृषि उत्पादन मंडी समिति में रजिस्टर्ड फर्म खोला गया है उसके बावजूद कई वर्षों से लगातार मंडी परिसर में आपके द्वारा दुकानें नहीं खोली जा रही और आपके द्वारा अपनी दुकान बाजारों में व अन्य स्थानों पर खुले हुए हैं ,ऐसी स्थिति में शासन के द्वारा बैंक के माध्यम से मिलने वाली सहायता राशि आयकर के द्वारा छूट लगातार लिया जा रहा है| अगर आपके द्वारा 3 दिन के भीतर नोटिस का जवाब नहीं दिया गया तो संबंधित बैंक और आयकर विभाग विभाग व शासन से मिलने वाले छूट को निरस्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी जिसकी जिम्मेदारी आप सभी दुकान दार और आढ़ती और फर्मों की होगी|