(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र|राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के इंसेंटिव ब्लॉक दुद्धी में स्टार्ट- अप ग्रामीण उधमिता कार्यक्रम ( बी0आर0सी0 कार्यालय ) का शनिवार को लखनऊ से आए आडिटर गौरव कुमार मिश्रा ने समीक्षा की।
दुद्धी ब्लाक में ही दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत स्टार्ट अप ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यक्रम चल रहा है। जिसका कार्यालय खजूरी ग्राम पंचायत में बनाया गया है। इस कार्यालय का संचालन नोडल के रूप में नारी शक्ति संकुल संघ बिडर कर रही हैं। परियोजना प्रबंधक प्रत्यूष त्रिपाठी ने बताया कि दुद्धी ब्लाक में 2020 तक कुल 767 उद्यम दो कोरोड सताइश लाख ब्यासी हजार का समूह की महिलाओं को ऋण देकर तरह तरह स्लीपर फैक्ट्री, नमकीन पैकिंग, किराना स्टोर, श्रृंगार स्टोर, सब्जी दुकान, कपड़ा दुकान, प्रिंटिंग प्रेस, फर्नीचर शॉप, होटल, अंडा दुकान, प्रेरणा कैंटीन, आदि उद्यम नया और पुराना खुलवाया गया है।
आडिटर सी0ए0 गौरव कुमार मिश्रा ने दुद्धी ब्लॉक के बीडर कलस्टर के कटौली ग्राम पंचायत मे रिशु आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह के सुग्गी देवी से जानकारी ली।
सुग्गी देवी जनवरी में 40 हजार रुपए बीआरसी कार्यालय के समूह के माध्यम से ऋण लेकर किराना शॉप का दूकान चला रही है । साथ ही चौदह हजार एक सौ रुपए ऋण वापसी भी कर दी है ।
इसके बाद फुलकुवर देवी ग्राम पंचायत मझौली मोबाईल शॉप का उद्घाटन सी0 ए 0 सौरभ कुमार के द्वारा किया गया । गौरव सर ने बताया की रिशु आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं। बीआरसी कार्यालय से समूह के माध्यम से चालीस हजार रूपए ऋण लेकर मोबाईल शॉप का दुकान मझौली के चौराहे पर खोली है । इस मौके पर लखनऊ से आए सी0ए0 गौरव कुमार मिश्रा और उनके साथ अजय सहानी , परियोजना प्रबंधक प्रत्युष त्रिपाठी, अकाउंटेंट आकाश यादव, काजल सिंह , जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।