दुद्धी-विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल का असर ग्रामीण उपभोक्ताओं को होने लगा है।बीती रात पिपरी से आ रही मेनलाइन में फाल्ट होने से अमवार, डूमरडीहा व केवाल सबस्टेशन की लाइट ब्रेक हो गयी जिससे ग्रामीण क्षेत्रो की विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित है।जिससे उपभोक्ताओं में नाराजगी है।चुकी मेंन लाइन में फॉल्ट है इसलिए इसे बनवाने में विद्युत विभाग के अधिकारियों की दिशानिर्देशन आवश्यक है अब यही हड़ताल पर है तो कैसे बनेगी लाइट क्या लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल के खत्म होने का इंतजार करेंगे।विद्युत कर्मियों के हड़ताल से जनमानस को भारी समस्याओ से आने वाले समय मे जूझना पड़ेगा।उपभोक्ता राम खेलावन ,गोविंद ,अभिषेक कुमार शिवकुमार सहित सैकड़ों उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन से विद्युत आपूर्ति की मांग की है।।