दुद्धी-विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ में हाइवे के किनारे खड़े ट्रैक्टर में बाइक चालक ने करीब 7 बजे जोरदार टक्कर मारी टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी और बाइक चालक इंद्रदेव पुत्र रामदास निवासी कोलहीनडूबा गम्भीर रूप से चोटिल हो गया हालत गम्भीर देख राहगीरों ने दुद्धी सीएचसी एम्बुलेंस से भेजवाया जहाँ डॉक्टर एक्का के द्वारा उपचार की जा रही है।