(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के अंतरंग रोगी विभाग के मुख्य द्वार पर पीपल के पेड़ के नीचे कतिपय मनबढ़ लोंगो के द्वारा अवैध कब्जे की उद्देश्य से शटरनुमा भारी भरकम लोहे की गुमटी रख दिया गया है और इस मामले को जानकर भी स्वास्थ्य महकमा भी अनजान बन बैठा है| प्रबुद्ध लोंगो ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर हस्तक्षेप करते हुए अबिलम्ब हो रहे कब्जे को हटवाए जाने का मांग किया है।साथ ही ऐसे मनबढ़ लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई का मांग किया है|
उधर अस्पताल परिसर में खुले आम कब्जा पर मरीज के परिजनों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है ,लोगों के द्वारा तहसील मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर इस तरह से कब्जा कही ना कही प्रशासन की चूक बताई जाने लगी है।लोगों का कहना है कि जहां योगी सरकार अवैध कब्जे को हटाने की मुहिम चला रही है वहां इस तरह से दुद्धी तहसील मुख्यालय पर अधिकारियों की मौन स्वीकृति से कब्जा कराया जाना इनके गैर जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है।इस मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉ गिरधारी लाल से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि गुमटी नगर पंचायत चेयरमैन ने रखवाई है ,उन्होंने बताया कि चैयरमेन से वार्ता हुई थी तो उन्होंने सरकार की जन औषधि केंद्र खोले जाने की बात बताई है लेकिन अभी तक कागज प्रस्तुत नहीं किया है।उधर सीएमओ डॉ एसके उपाध्याय ने सेलफोन पर बताया कि दुद्धी में कोई भी जनऔषधि केंद्र का लाइसेंस यहां जारी नहीं हुआ है ,अगर कही से जारी भी हुआ है तो संबंधित कागज दिखाए और अधीक्षक से परिसर के अंदर केंद्र खोले जाने को लेकर एनओसी लेना होगा|अभी पता करता हूं कि क्या मामला है।