(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र|दीपावली व छठ पर्व में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 11 नवम्बर से 30 नवम्बर तक सिंगरौली से पटना पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की घोषणा की है। दुद्धी स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 03349 अप जो सिंगरौली से पटना व 03350 डाउन जो पटना से सिंगरौली ट्रेनों का संचालन किया जाएगा | इस ट्रेन का मार्ग ,ठहराव व समय सारिणी ट्रेन संख्या 23347 व 23348 ( सिंगरौली – पटना लिंक एक्सप्रेस) के अनुसार होगी|
यह ट्रेन जिले के सिंगरौली,चोपन,ओबरा, रेनुकूट ,दुद्धी ,विंढमगंज रुकेगी| शाम साढ़े 4 बजे सिंगरौली से चलकर दुद्धी स्टेशन पर ट्रेन साढ़े 8 बजे रात्रि पहुँचेगी जो विंढमगंज व झारखण्ड होते हुए पटना बिहार को जाएगी|
ट्रेन में 2 एसी व 2 स्लीपर कोच के साथ 4 जनरल कोच होगी| सेकंड एसी की एक कोच व थर्ड एसी की 1 कोच ट्रेन में लगेगी|