(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी सोनभद्र- दुद्धी नगर में सरकारी बीयर की दुकान चर्चा में है कारण यह है कि बियर प्रिंट रेट से भी अधिक का बेचा जा रहा है बीयर लेने वालों में चर्चा यह है कि जो अधिक मूल्य लिया जा रहा है वह किस सरकारी खाते में जा रहा है| ग्राहकों का कहना है कि बियर की दुकान में रेट सूची भी नही है जिससे ग्राहकों को नहीं पता चल पा रहा कौन सी बियर कौन से कीमत का है और ये भी नही पता चल पा रहा कि क्या कारण है जो प्रिंट रेट से भी अधिक पैसा वसूली बीयर दुकानदार द्वारा की जा रही है| ग्राहकों ने संबंधित अधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि बियर की दुकान पर हर एक बियर की रेट की सूची चस्पा की जाय ताकि ग्राहक और दुकानदार के बीच बहस की स्थिति उत्पन्न ना हो सारा कार्य पारदर्शिता के रूप में हो|आज वहीं दूसरी ओर सरकारी शराब की दुकान पर नाबालिक लोग शराब लेते हुए देखे गए|