दुद्धी/सोनभद्र|विद्युत बोर्ड कर्मचारियों की हड़ताल के मद्देनजर प्रशासन ने किसी भी सूचना के लिए दुद्धी तहसील मुख्यालय तथा अनपरा में कंट्रोल रूम का स्थापना किया है|इस बाबत उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि विद्युत उत्पादन से संबंधित किसी भी सूचना को दे सकते है| दुद्धी तहसील मुख्यालय और अनपरा में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है इससे जुड़े सूचना को कंट्रोल रूम को दे सकते हैं उप जिलाधिकारी ने बताया कि दुद्धी तहसील मुख्यालय पर नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्य मोबाइल नंबर 9454416854 तथा अनपरा कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 9026890687 पर हड़ताल और विद्युत परेशानियों के बारे में जानकारी इस नंबर पर दे सकते हैं ,उन्होंने बताया कि कारपोरेशन के अन्य कई कर्मचारियों की रोस्टर के अनुसार क्रमवार ड्यूटी लगाई गई है|