(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/सोनभद्र|-ब्लाक क्षेत्र के खजुरी ग्राम के वार्ड नम्बर 6 के ग्रमीणों को विद्युत का दंश झेलना पड़ रहा है आलम यह है कि विद्युत तो है लेकिन बल्ब का फिलामेंट ही केवल जलता है जिससे विद्युत उपभोक्ता खासे नाराज है।संजय भारती संजय कुमार फागु लाल संदीप आदि की माने तो मोबाइल भी ठीक से चार्ज नही होता घर मे बच्चे पढ़ने लिखने वाले है कोटे से कौरोसिन भी नही मिलता और लाईट आने पर बल्ब का केवल फिलामेंट ही जलता है जिससे बच्चो का पढ़ाई बाधित हो रहा है वही कृषि कार्य हेतु मोटर भी नही चलता जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है।उक्त समस्याओ को अवगत कराते हुए सूर्यमणि गुप्ता फूलचन्द्र गुप्ता दीपक कुमार आदि ने अन्य ग्रामीणों के साथ खजुरी मुसहर बस्ती में निरीक्षण करने आए उपजिलाधिकारी रमेश कुमार को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया।उपजिलाधिकारी ने कहा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द समस्याओ का समाधान किया जायेगा।