दुद्धी- सोनभद्र|गुरुवार की शाम वाहन दुर्घटना में मृतक हुए युवक की शव को पोस्टमार्टम हाउस से ले जा रहे परिजनों ने आज शाम सवा चार बजे अमवार मोड़ के पास मुख्य मार्ग पर रख जाम कर दिया।परिजन मुआवजे की लिखित आश्वासन की मांग कर रहे थे और दहाड़े मार कर रो रहे थे।मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक पिछले 10 वर्षों से कस्बे के एक चर्चित व्यापारी के कार्यरत था कि अचानक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी जिसमे ड्राइबर की लापरवाही थी घटना के बाद व्यपारी ने कोई सहायता नही कि ना ही पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया इसलिए हम लोग मजदूर होकर सड़क जाम करने को विवश हो गए और मुआवजे की मांग कर रहे है।इस दौरान मृतक की पत्नी बच्चे व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। जाम की सूचना पर फौरी तौर पर मौके पर पहुँचे पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने परिजनों को काफी समझा बुझा कर लोगो को मार्ग से हटवाया और व्यापारी से आर्थिक मदद कराया तब जाके परिजनों ने पुलिस का सहयोग करते हुए सड़क से हट गए।सड़क जाम के दौरान अमवार मोड़ के पास राहगीरो की भीड़ भी इकट्ठी रही और बड़े वाहन कुछ समय तक फसे रहे बाद में यातायात बहाल हुआ।बता दे कि कल देर शाम विंढमगंज थाना क्षेत्र के हिराचक गांव में विंढमगंज की ओर से दुद्धी आ रही एक टाटा मिनी ट्रक कनहर नदी पुल से ठीक पहले अनियंत्रित होकर गढ्ढ़े में कूद गई थी जिस पर सवार चार लोगों में से एक युवक रंजीत कुमार उर्फ रिंकू उम्र 35 वर्ष पुत्र अरुण कुमार निवासी ग्राम खजुरी की मौत हो गयी थी।मृतक के 5 वर्ष व 3 वर्ष के दो बच्चे है जो अनाथ हो गए जिनकी जिम्मेदारी अब वृद्ध दादा व दादी पर है।घटना के बाबत मृतक के पिता अरुण कुमार की तहरीर पर विंढमगंज थाने में सम्बंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो चुका है

