दुद्धी/सोनभद्र| अधिकारी किस कदर निक्कमे है इसकी बानगी देखनी हो तो यहां देखे|डीएम की तीन सदस्यीय टीम ने पिछले तीन वर्षों में मलिया व कनहर नदी से अवैध खनन कर रेलवे पैचिंग प्लांट पर हुए आपूर्ति की जांच अभी शुरू नहीं की कि जिम्मेदारों के ईशारे पर मनबढ़ खननकर्ताओं द्वारा विंढमगंज रेंज मलिया नदी से भारी पैमाने में अवैध बालू का खनन फिर शुरू हो गया|
बुधवार की रात्रि मालिया नदी से सैकड़ो ट्रैक्टर बालू रात भर खनन कर महुली पैचिंग प्लांट पर दी गयी| प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तरफ बालू गिराया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ पैचिंग प्लांट पर मौजूद जेसीबी से उसको मिलवाया जा रहा था जिससे यह पता लगे कि इसे परमिट से गिरवाया जा रहा है|सूत्रों ने बताया कि रेत के इस खेल में संलिप्त अधिकारियों का कहना है कि हम जो चाहेंगे वहीं होगा, जांच रुकवा दी गयी है |