(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र|ग्राम पंचायत गुलालझरिया प्राथमिक विद्यालय पर युवक मंगल दल ग्राम पंचायत गुलालझरिया के युवाओं ने युवक मंगल दल मंत्री अखिलेश कुशवाहा की अध्यक्षता में बड़े ही धूमधाम तरीके से स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वामी विवेकानंद जयंती मनाया जो कि राष्ट्रीय युवा दिवस के नाम से प्रसिद्ध है |
उन्होंने कहा कि स्वामी जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था तथा बहुत कम आयु 39 वर्ष में ही उनका देहांत 2 जुलाई 1902को हो गया सन 1893 में अमेरिका के शिकागो शहर में विश्व धर्म सभा में भारत की ओर से सनातन हिन्दू धर्म का प्रतिनिधित्व किया था जब वह स्टेज पर “भाइयों बहनों” शब्द से भाषा प्रारंभ किया तब पूरा सदन 2 मिनट तक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा रहा सारे देश के प्रतिनिधित्व करने आए महानुभावों ने उनका हृदय तल से स्वागत किया ऐसे कई महान कार्य किए जो कि 39 वर्ष में ही अपना नाम अमर कर गए उन्होंने अपने ग्रुप रामकृष्ण परमहंस के नाम से रामकृष्ण मठ का स्थापना भी की जहां पर करोड़ों असहायों का सेवा होता है वे देश के युवाओं को सदा अच्छे दिशा में अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करते थे आज संपूर्ण विश्व उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया करते हैं|
आज जन्म दिवस पर कार्यक्रम के अवसर पर उमाशंकर सिंह, लालमन सिंह, उदित कुशवाहा, विपुल भारती, वीरेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, राजनाथ सिंह सहित गांव के अन्य युवा शामिल थे|