(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी / सोनभद्र|ब्लाक के गुलालझरिया गांव में गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों में युवक मंगल दल के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मिलकर ग्लोबल हैंडवाशिंग डे कार्यशाला का आयोजन किया। युवक मंगल दल के ब्लॉक अध्यक्ष त्रिभुवन यादव की अध्यक्षता में किया गए कार्यशाला में श्री यादव ने आयोजन के उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बताया कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस संक्रमण के जंग से लड़ रहा है इसके बचाव हेतु प्राथमिक सावधानी हेतु हम लोगों को अपने हाथ को साबुन व हैंडवाश इत्यादि से दिन में कई बार या बार-बार धोते रहना चाहिए, इसकी आदत सभी को डालना चाहिए जिससे हम सब कोरोना वायरस संक्रमण से मजबूती से लड़ सके और इससे बचाव कर सकें| इस कार्यक्रम में युवक मंगल दल के राज नारायण ,गुलाब यादव ,अजय सिंह ,उमाशंकर, सतीश कुमार ,सुनील कुमार, आनंद कुमार, उमेश कुमार व कुछ छात्र-छात्रा उपस्थित रहे|