(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| प्राथमिक विद्यालय गुलालझरिया के प्रांगण में युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से श्रमिक पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों श्रमिकों ने अपना पंजीकरण कराया , व युवक मंगल दल के ब्लॉक प्रभारी त्रिभुवन यादव तथा सीएससी संचालक राजकुमार द्वारा ग्रामीणों को श्रमिक पंजीकरण के बाद मिलने वाले विभिन्न लाभों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान किया गया , इस दौरान कुल 32 मजदूरों का नया पंजीकरण कराया गया वहीं 7 लोंगो का रिन्यूल किया गया वही एक मेडिकल हेल्प फॉर्म भरवाया गया|
श्री यादव ने बताया कि श्रम विभाग से कई योजनाएं आती है परंतु जागरूकता के अभाव में बहुत से श्रमिक श्रम विभाग से मिलने वाले लाभो को प्राप्त नहीं कर पाते , इसी प्रकार युवक मंगल कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत वर्षों से ग्रामीणों को विभिन्न तरह के सरकारी योजनाओं , समाज में फैली बुराइयों तथा स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा है, और आगे भी किया जाता रहेगा,इस मौके बहादुर सिंह ,राम लखन , राम बृक्ष भारती, महेंद्र यादव, सुखन सिंह, राम अवतार, श्याम बिहारी सिंह, मोहन यादव तथा गांव के श्रमिक महिला पुरुष इत्यादि मौजूद रहे|