(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| म्योरपुर हवाई पट्टी के विस्थापित लोगों के भवन निर्माण का आज शनिवार की शाम को उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने निरीक्षण किया उप जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान 6 विस्थापित लोगों के भवन निर्माण में विलंब होने से नाराज उप जिलाधिकारी ने भवन निर्माण स्वामियों को कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र भवन निर्माण कार्य पूरा कराए जाने का निर्देश दिया है शीघ्र निर्माण पूरा ना कराए जाने पर शीघ्र कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है| उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि हवाई पट्टी से निराश्रित 6 लोगों को ब्लॉक के माध्यम से भवन निर्माण के लिए आर्थिक मदद की गई इसके बाद उप जिलाधिकारी ने शौचालय बनाए जाने हेतु धन अवमुक्त किए जाने हेतु खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे को निर्देश दिया है, उन्होंने खंड विकास अधिकारी से कहा कि सभी विस्थापित लोगों के मकान 1 महीने के भीतर पूरा करा दिया जाए ,इसमें किसी प्रकार के भवन स्वामियों द्वारा निर्माण में हीलाहवाली किए जाने पर कार्रवाई का निर्देश दिया है|उप जिलाधिकारी ने बताया कि हवाई पट्टी के आसपास के पेड़ों की कटान का कार्य वन निगम तथा फॉरेस्ट को दिया गया है दोनों विभागों के द्वारा पेड़ों का कटान तेजी के साथ जारी है उन्होंने कहा के पेड़ों का कटान करीब पखवाड़े भर में पूरा होने की संभावना है उन्होंने फॉरेस्ट ऑफ वन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पेड़ों का कटान का कार्य शीघ्र पूरा हर हाल में करा लें| बताया कि हवाई अड्डे पर टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य जारी है, दक्षिण तरफ की बाउंड्री वाल का निर्माण हो रहा है ।विस्थापितों द्वारा आवास निर्माण का कार्य चल रहा है ।बीडीओ म्योरपुर के साथ भ्रमण कर आवास निर्माण , वृक्षों की कटान आदि की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि जो विस्थापित निर्माण में देर कर रहे है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी|