दुद्धी-बभनी वन रेंज के भिसुर ग्राम स्थित पांगन नदी में रात के अंधेरे को छोड़िये दिन के उजाले में बेखौफ खनन कर टैक्टर के सहारे अवैध परिवहन हो रहा है।खनन कर्ता नदी में पानी होने के बाबजूद जुगाड़ से बालू निकालने में दर्जन भर मजदूर को लगाकर बालू छान छान कर निकाल रहे है और उन्हें प्रशासन का तनिक भी भय नही।कनहर सिचाई परियोजना के विस्थापितों ने बताया कि पुनर्वास कालोनी में भवन निर्माण के लिए विस्थापितों को बालू नही मिल रहा वही खनन कर्ता डूब क्षेत्र की नदियों से बालू खनन कर रहे है उन्हें तनिक भी प्रशासन का खौफ नही है। बभनी वन क्षेत्राधिकारी ए एन मिश्रा ने इस बाबत बताया कि मौके पर जा रहा हु।
