चार बीघे वन भूमि पर कब्जे करने की फिराक में था दबंग ,लगाया था घोरान दुद्धी/सोनभद्र| रेनुकूट वन प्रभाग के बघाडू रेंज के विनोद मोड़ पर धारा 20 वन भूमि के 4 बीघे के प्लाट पर अवैध कब्जे के नियत से लगाया गया फुलवारी का घोरान रेंजर रूप सिंह ने टीम के साथ पहुँच कर उखाड़ फ़ेंकवाया ,यह सब देख अवैध कब्जेधारी वहां से भाग खड़ा हुआ ,रेंजर रूप सिंह ने बताया कि विनोद मोड़ पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी ,जो मौके पर आकर सही पाया गया, अवैध कब्जे की नीयत से किया गया घोरान उखाड़ कर फेंकवा दिया गया है ,साथ ही हिदायत दी गयी है कि अगर वन भूमि पर कब्जे की नियत से कोई कार्य हुआ तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर कराया जाएगा| रेंजर रूप सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि रेंज में वन भूमि पर अवैध कब्जे की नियत से नियत खराब करने वाले अपनी आंखें खोल ले और कान खोल सुन ले बघाडू रेंज में किसी भी कीमत पर वन भूमि पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा|अगर किसी ने पुनरावृति की तो सीधा जेल भिजवाया जाएगा |इस मौके पर वन दरोगा सर्वेश सिंह के साथ अन्य वनकर्मी मौजूद रहें|