मलिया नदी व पकरी कनहर नदी से नही रुक रहा बालू का अबैध खनन
अधिकारियों को निकलने की सूचना अधिकारियों के आवास के आस पास रह कर देते हैं सिंडिकेट
(पीडीआर ग्रुप)
विंढमगंज। वन रेंज के फुलवार गांव में मालिया नदी से इन दिनों बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है| पंचायत भवन शनिचर बाजार महुली से होकर जाने वाली सड़क से मालिया नदी में रात का पहर शुरू होते ही यहां ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट से रहवासियों की नींद हराम हो जा रही है|रहवासी लोकपति,वीरेंद्र, सीताराम, राजनाथ, दशरथ, गुलाब ने बताया कि यहां दिन में विभाग के कर्मचारी नदी घूमने आते हैं लेकिन रात में इधर कोई गश्त न होने से बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है| ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग व राजस्व विभाग को खनन की जानकारी देने पर भी इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है| बल्कि ये अधिकारियों के साथ रहकर कर्मचारी ही खनन माफियाओं को सेल फोन के माध्यम से बता दिया करते हैं कि आज रात लुका छिपी का खेल खेलकर बालु की अवैध खनन का उठान करोगे|
ग्रामीणों ने बताया कि सेल फोन के माध्यम से बार-बार सूचना दिया जा रहा है कि अवैध खनन व परिवहन जोरों पर चल रहा है| इस मामले में फुलवार के लेखपाल अनिल कुमार ने सेल फोन पर बताया कि हम लोगो को आदेशित किया गया हैं कि जहाँ जहाँ बालू की अबैध खनन हो रहा हैं वहाँ के रास्ते पर गड्ढा खोदवा कर राजस्व चोरी को रोका जाए | मैं आज आवश्यक कार्य हेतु जिला मुख्यालय पर हूं अगर मेरे क्षेत्र में इस तरह की अवैध बालू का खनन हो रहा है तो कल जाँच कर अवैध बालू खनन वाली रास्ता को ब्लॉक करेंगे।और खनन कर्ताओ को चिन्हित कर अधिकारियों को अवगत करा करके तत्काल उचित कार्रवाई करवाऊंगा|