दुद्धी -कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रो के प्रस्तावित पूजा स्थलों व श्रीराम लीला मंचन के स्थलों का निरीक्षण कर समितियो को आवश्यक निर्देश दिए।इसी क्रम में -संकट मोचन मंदिर ,पंचदेव मंदिर ,शिवाला मंदिर, मां काली मंदिर, शिव मन्दिर रामनगर आदि मंदिरों का नगर भ्रमण मय पुलिस के जवानों के साथ प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने किया। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जारी वैश्विक महामारी कोरोना के गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने के लिए पूजा समिति के पदाधिकारियों से जन संवाद स्थापित कर आवश्यक दिशा निर्देश दीया।ज्ञात कराना है कि दुद्धी में आगामी विजयादशमी के पावन अवसर पर कई मंदिरों में दुर्गा पूजा और रामलीला मैदान पर विजयादशमी का महापर्व के अवसर पर रावण के पुतला दहन का प्राचीन परंपरा सैकड़ों वर्षो से रहा है। जो इस बार सरकार के दिशा निर्देश कोविड के पालन को लेकर आदेश के अंतर्गत किया जाना सुनिश्चित है ।जिसको लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक दुद्धी पंकज कुमार सिंह ने मंदिरों का भ्रमण कर दिशा – निर्देश दिया।
