(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी( सोनभद्र) सीडीओ अजय पाल शर्मा ने उपजिलाधिकारी रमेश कुमार को दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के प्रत्येक गांव से खेल के लिए मैदान बनाये जाने के लिए भूमि चयन कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए दिए ,कहा कि प्रत्येक गांव में खेल के लिए मैदान बनाया जाना है जिसके लिए कम से कम प्रत्येक गांव में खेल का मैदान 40×40 मीटर का बनाया जाना है | जल्द से जल्द भूमि का चयन कर प्रस्ताव भेजे जिससे ससमय खेल का मैदान बनाया जा सके जिससे ग्रामीण युवकों व बच्चों का शारीरिक विकास हो|बीडीओ रमाकांत सिंह ने बताया कि अभी तक चार गांवों में स्कूलों में भूमि चयन हो चुका है जहाँ मनरेगा के तहत खेल मैदान बनाया जाएगा|