सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली अन्तर्गत विकास नगर चौकी क्षेत्र में निवास करने वाली महिला पत्रकार तारा शुक्ला के ऊपर फर्जी एस सी/एस टी का फर्जी मुकदमा उनके बच्चो एंव पति सबके ऊपर हुआ दर्ज जिसको लेकर सोनभद्र जिले के सारे पत्रकारों में रोष।
गौरतलब है कि राबर्ट्सगंज कोतवाली में क्राइम नम्बर 0753 दिनांक 16-11-2020 धारा 354(ख), 323, 504, 506 अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015) 3(2)(va) दर्ज पत्रकार तारा शुक्ला, तारा शुक्ला की बेटी व बेटा नाम अज्ञात, तारा शुक्ला का पति नाम अज्ञात निवासी- दण्डइत बाबा काशीराम आवास, राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश भारत के नाम से फर्जी तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया। तहरीर में दर्शाया गया कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करना तथा मना करने पर मारपीट तथा जानलेवा हमला करने के संबंध में महोदय सविनय निवेदन है कि प्रार्थिनी पूनम पत्नी सिकन्दर सोनकर निवासी दण्डइत बाबा काशीराम आवास राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र घटना दिनांक 16-11-2020 की शाम 4 बजे की है। पत्रकार तारा शुक्ला के पति, बेटे, बेटी जाति सूचक शब्दों का प्रयोग साली खटीक की जात वगैरह शब्दों से गाली गलौज देते हुए उसकी छोटी बच्ची एंव उसकी मारपीट कर घायल कर दिये। तथा प्रार्थिनी की साड़ी खोल कर नँगा कर दिये है कुछ लोगों के बीच बचाव किया तो उसके बच्चे की जान बची है उसके बच्ची पर जानलेवा हमला किए थे वह प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार तारा शुक्ला का 16-11-2020 को इन्ही लोगो के द्वारा पैर तोड़ दिया गया था लेकिन आज तक पीड़ित महिला पत्रकार की सुनवाई नही हो सकी। जिसकी घोर निन्दा सोनभद्र के पत्रकार कर रहे है।