दुद्धी-विंढमगंज रेंज के पकरी गांव स्थित कनहर नदी के दिघुल घाट पे टैक्टर व टिपर पर लोडिंग कर क्षेत्र सहित झारखण्ड में भी परिवहन चल रहा है ग्रामीण राम अधार सुबोध व शशिकांत ने बताया कि खनन का खेल बेखौफ धड़ल्ले से चल रहा है जिसमे राजस्व की चोरी हो रही है।वही प्रशासन मुख दर्शक बना हुआ है।