पीडीआर ग्रुप
दुद्धी-सोनभद्र / ब्लाक क्षेत्र दुद्धी , कोन , म्योरपुर, एवं बभनी विकासखंड संबंधी निर्वाचन नामावली में संशोधन प्राप्त दावों पर आपत्ति की सुनवाई विकासखंड वार दिनांक ,7 जनवरी 20 21 को सुनवाई प्रस्तावित है, जिसमें दुद्धी व कोन विकासखंड के बोधाडीह, करहिया ग्राम पंचायत के सुनवाई का समय 11बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं बभनी विकासखंड अंतर्गत दावों की सुनवाई दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक साथ ही म्योरपुर विकासखंड के समस्त दावों की सुनवाई दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे के बीच सुनवाई तहसील दुद्धी में की जाएगी। इस आशय की जानकारी उप जिला अधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने दी है। जिन बूथों से आपत्ती निर्वाचन प्रक्रिया नामावली में संशोधन हेतु दी गई है संबंधित गांव के बीएलओ एवं सुपरवाइजर भी मौके पर उपस्थित रहेंगे जिससे दावों की सुनवाई जमीनी स्तर पर कर निस्तारण किया जा सके।
