दुद्धी-स्वच्छता महिला सशक्तिकरण बुजुर्गो की देख रेख नशामुक्ति पर्यावरण सहित विभिन्न समाजिक मुद्दों व समस्याओ को आसानी से हल करने व जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूर्ति करने के उद्देश्य से दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के दिघुल ग्राम पंचायत में एक बैठक कर युवा समाजसेवी राकेश अग्रहरि के नेतृत्व में ‘नया सवेरा ग्रामीण युवा सेना’ सामाजिक संघठन का गठन हुआ।जिसके अध्यक्ष सुरेश यादव व महासचिव इन्नास सचिव मिथलेश व कोषाध्यक्ष शहबाज आलम को सर्वसहम्मति से ग्रामीणों ने मनोनीत किया।बैठक के दौरान युवा समाजसेवी व संघठन के संस्थापक राकेश अग्रहरि ने अपने सम्बोधन में कहा कि संघठन का उद्देश्य गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूक करना व हाथ बटाना बेटी के जन्म होने पर नगद धन राशि दे कर प्रोत्साहित करना पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पौध रोपड़ करना व पेड़ो को बचाना बुजुर्गो की देखभाल करना युवाओ में बढ़ रहे नशाखोरी को रोकना आदि है इसकी श्रीगणेश आज दिघुल ग्राम से हुई है आने वाले समय मे दुद्धी ब्लाक के सभी गांव में इस संघठन का विस्तार होगा ।इस मौके पर संरक्षक हरिहर यादव योगेश गौतम आसिम अली लक्ष्मण यादव संजय यादव कमलेश गुप्ता सहित सैकड़ों युवा व ग्रामीण उपस्थित रहे। करहिया व बोधाडीह के ग्रामीणों ने कोंन ब्लाक में शामिल होने के विरोध में उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन दुद्धी-दुद्धी ब्लाक के ग्राम सभा बोधाडीह व करहिया को यथावत दुद्धी ब्लाक में रखने के सम्बंध में आज उपजिलाधिकारी दुद्धी को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि उक्त ग्राम सभा से दुद्धी ब्लाक की दूरी सड़क मार्ग से 18-20 किमी है तथा पगडंडी मार्ग से 8-10 किमी है जबकि नवसृजित ब्लाक कोन की दूरी सड़क मार्ग से 52-55 किमी व पगडंडी मार्ग से 35-40 किमी है।यह दोनों गांव में आदिवासियों की बहुलता है जो पैदल भी चल कर दुद्धी ब्लाक तक पहुच जाते है और एक दिन में ब्लाक से सम्बन्धित सभी कार्य कर के घर वापस चले जाते है लेकिन शासन द्वारा इन गांवों को कोन ब्लाक में शामिल करने से ग्रामीणों में इसका विरोध और आक्रोश है।ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से करहिया व बोधाडीह को यथावत दुद्धी ब्लाक में करने की मांग की है।इस बाबत दुद्धी विधायक हरि राम चेरो ने कहा कि ग्रामीणों ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विरोध शुरू कर दिया है और ग्रामीणों का कोन ब्लाक में करहिया व बोधाडीह के विलय होने का पुरजोर विरोध है इस बाबत जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पूर्व में अवगत कराया गया है कि पुनः दुद्धी ब्लाक में ही गांव को रखा जाये।इस दौरान जगत नरायन यादव नरेश कुमार सुग्रीव प्रसाद रामनिहोर आदि मौजूद रहे। स्वामित्व योजना लांच दुद्धी तहसील क्षेत्र के ग्रामीण को मिला घरौनी दुद्धी-खतौनी की तर्ज पर राजस्व गांवों की आबादी वाली जमीनों की घरौनी तैयार की गई है। स्वामित्व योजना के तहत बनने वाली घरौनी (ग्रामीण आवासीय अभिलेख) में आवासीय संपत्ति का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। जिसके लिए प्रापर्टी कार्ड दिया जायेगा। घरौनी योजना की विस्तृत जानकारी देने को लेकर तहसील सभागार में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने घरौनी की विस्तृत जानकारी उपस्थित अधिकारी कर्मचारी सहित आमजन को दी।उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि घरौनी घर का भौमिक अधिकार है जिसमें समस्त जानकारी रहेगी। योजना का शुभारंभ दसई पुत्र बेचु निवासी देवपुरा को घरौनी दे कर शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर तहसीलदार सुरेश चंद्र सहित राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।
