दुद्धी / सोनभद्र|नगर पंचायत कार्यालय दुद्धी में आज पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि( पीएम स्वनिधि) योजना के तहत क़स्बे के चयनित 77 पथ विक्रेताओं में से 22 विक्रेताओं को ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी के हाथों वितरित किया गया|इस दौरान नगर पंचायत के समस्त कर्मियों समेत लाभार्थियों ने टेलीविजन के माध्यम से पथ विक्रेताओं को लेकर संबोधन कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअवल संवाद को भी देखा| नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी ने कहा कि इस योजना के तहत क़स्बे के पथ विक्रेता/ रेहड़ी वाले/ फेरीवालों के ऋण स्वीकृति के लिए कुल 251 आवेदन नगर पंचायत में आये थे जिसमें 236 लोगों का चयन कर ऑनलाइन आवेदन किया गया था ,जिसमें केवल 77 लोगों का ऋण स्वीकृत किया गया था ,इन्ही स्वीकृत पथ विक्रेताओं को आज ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र सौंपा जा रहा है| अधिशाषी अधिकारी भारत सिंह ने कहा को प्रधानमंत्री पथ विक्रेताओं को बेहतर कारोबार के लिए लघु ब्याज आधारित ऋण पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत प्रदान कर रहें है इससे निश्चय ही पथ विक्रेताओं को अपने रोजगार को शिखर तक पहुचाने व आगे बढ़ाने में कारगर साबित होंगे| इस मौके पर सभासद सुधीर कुमार ,विनोद मिश्रा, स्टॉफगण आलोक कुमार ,समीर कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद रहें|