20 सालों से बने सरकारी कुएं के बीते रात एकाएक पूरी तरह से डह जाने के कारण करनी पड़ रही है समस्या का सामना
जहां एक तरफ लोग नए वर्ष के दिन धूमधाम से पिकनिक पार्टी कर रहे हो वही पानी के लिए ये आदिवासी तरस रहे हैं।
(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी /सोनभद्र |ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत डूमरडीहा के कंकड़वा गवरहवा टोला के करीबन 15 घर से ज्यादा लोग जो आदिवासी समाज से ताल्लुक रखते हैं लगभग 5 दर्जन से ज्यादा लोग एक जीर्ण शीर्ण कुएं के सहारे अपना जीवन बिता रहे हैं थे कुएं के पानी से खेती-बाड़ी ,पीने का पानी, स्नान , साफ-सफाई आदि का कार्य भी किया जाता रहा है था ,परंतु 31 दिसंबर 2020 की शाम को एकाएक कुआं पूरी तरीके से भसक गया और कुएं में जल का स्रोत पूरी तरीके से बंद हो गया|
जिससे ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है एवं लगभग 200 मीटर के दायरे में कोई भी जल का साधन नहीं है जहां से वह पीने हेतु जल की व्यवस्था कर सकें और ना ही कहीं कोई हैंडपंप आसपास 200 मीटर के दायरे में लगा हुआ है| जिससे आदिवासी ग्रामीण काफी परेशान है। कल एक तारीख की सुबह लगभग 11:00 बजे जब इस समस्या की शिकायत उप जिलाधिकारी रमेश कुमार से की गई तो उनके द्वारा तुरंत फोन के माध्यम से एडीओ पंचायत दुद्धी को समस्या के बारे में अवगत करा दिया गया |उप जिलाधिकारी ने बताया कि एडीओ पंचायत व सचिव द्वारा आज टैंकर के द्वारा ग्रामीणों को वैकल्पिक रूप से पानी पीने के लिए व्यवस्था कर दिया जाएगा। लेकिन कल नए वर्ष के दिन शुक्रवार रात्रि होने तक उन्हें पानी मुहैया नही कराया गया| जिससे वे पानी को तरसते रहे, ग्रामीणों द्वारा फिर समस्या के बारे में उप जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अभी तक ना ही कोई अधिकारी हमारी समस्या की सुधि लेने आया है और ना ही पानी को लेकर के कोई व्यवस्था की गई है।जिससे सभी आदिवासी ग्रामीण हताश होकर पानी की आस में निराश बैठे हुए हैं। पानी की उम्मीद लगाए हुए हैं कि हमारी समस्या का समाधान कौन करेगा। सुबह जब ग्रामीणों से इस समस्या के बारे में पूछा गया तो कई ग्रामीण
बासदेव ,रामनाथ,अजय कुमार आदि
ने बताया कि 20 वर्ष पहले सरकारी कुए का निर्माण कराया गया था जिसका उपयोग हम सभी लोग 20 वर्षों से करते आ रहे हैं। परंतु बीती रात्रि एकाएक कुआं पूरी तरीके से ढहकर ध्वस्त हो गया जिससे यह समस्या खड़ी हुई है और हम सभी पानी पीने के लिए तरस रहे क्योंकि वर्तमान समय ग्राम प्रधान का कार्यकाल समाप्त हो चुका है हम अपनी समस्या को किस से अवगत कराएं कि हमारी समस्या का निदान हो सके और हमें जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था मिल सके|