दुद्धी-बघाडू वन रेंज के धनौरा गांव के जपला में वन भूमि पर मनबढ़ो ने अवैध कब्जे की नियत से मिट्टी की दीवाल व झोपड़ी का निर्माण कर रहने का प्रयास कर रहे थे कि सूचना मिलने पर वन महकमा पूरी तैयारी से मौके का निरीक्षण कर मिट्टी का दीवाल व झोपड़ी को हटवाया वन क्षेत्राधिकारी रूप सिंह ने बताया कि जपला के सुखलाल पुत्र कालीचरण यादव एवम जटा शंकर व तपसी यादव के द्वारा कब्जे किए जा रहे थे जिसे हटवा दिया गया है सम्बन्धित लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।अवैध कब्जे को हटवाने में वन रेंज के दरोगा सर्वेश प्रताप सिंह व श्याम नारायण वन रक्षक बंधू राम लवलेश कुमार ने अपनी भूमिका निभाई।
