(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र|स्थानीय सिविल बार सभागार में दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के पुनर्गठन संबंधी महत्वपूर्ण बैठक आज पूर्वाह्न 11 प्राम्भ हुई |जिसमें आंदोलन के पूर्व के कार्यक्रमों एवमं भावी रणनीति के संबंध में चर्चा हुई।बैठक में सर्वसम्मति से नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि को मोर्चा का नया अध्यक्ष चुना गया, महासचिव की जिम्मेदारी प्रभु सिंह एडवोकेट को दी गई।मुख्य संयोजक के रूप में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विपिन बिहारी तथा उपाध्यक्ष उदय लाल मौर्या एवमं प्रवक्ता की जिम्मेदारी रामपाल जौहरी को सौंपी गई |शेष पदाधिकारियों के संबंध में आगामी बैठक में निर्णय लिया जाएगा | बैठक की अध्यक्षता सिविल बार एसोशिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र श्रीवास्तव ने किया।बैठक में दुद्धी बार एसोशियसन के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव , रामलोचन तिवारी ,प्रेमचंद्र यादव , जुबेर आलम , सत्यनारायण सिंह, अवधनारायण यादव , अमरनाथ जायसवाल , नंदलाल गुप्त , शम्भूनाथ कौशिक , दिनेश प्रसाद अग्रहरि , मनीराम गुप्ता , अशोक कुमार गुप्ता, आनंद कुमार , शिवकुमार सिंह , अमरावती देवी, जग्गू पटेल , राकेश कुमार श्रीवास्तव के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे, संचालन प्रभु सिंह एवं जितेंद्र चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से किया|