(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं और संघर्ष समिति के लोगों ने शनिवार को दोपहर में कचहरी गेट पर जमकर प्रदर्शन किया नारे लगाए। संघर्ष समिति के लोगों का कहना है कि शासन ने अभी तक दुद्धी को जिला बनाए जाने की घोषणा नहीं किया है जिससे लोगों में नाराजगी धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है। जिला बनाओ संघर्ष समिति के महासचिव प्रभु सिंह ने कहा कि सरकार दुद्धी तहसील से सबसे ज्यादा रेवेन्यू सरकार को मिलता है उसके बावजूद भी तहसील को अब तक जिला नहीं बनाया गया और नहीं क्षेत्र का समुचित विकास कराया गया है लोग आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे लेकिन क्षेत्र के लोगों का कोई सुनने वाला नहीं है। अगर इसी तरीके से शासन हाथ पर हाथ रख कर बैठी रहेगी तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। दुद्धी बार संघ के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडे ने कहा कि करीब 3 दशकों से दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग किया जा रहा है। कोई भी सरकार है आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और ना ही क्षेत्र का विकास कराया यहां सब राम भरोसे चल रहा है । पूर्व बार संघ अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि अगर सरकार शीघ्र दुद्धी को जिला नहीं बनाती है तो क्षेत्र के लोग इस आंदोलन को और तेज करेंगे।
इस मौके पर सिविल बार के पूर्व अध्यक्ष रामलोचन तिवारी विश्वनाथ गुप्ता प्रेमचंद यादव प्रभु सिंह राकेश श्रीवास्तव दिनेश अग्रहरि राकेश मिश्रा राम अजोर भारती रामपाल जौहरी अजय रतन जयसवाल आशीष गुप्ता कामेश्वर प्रसाद चौरसिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
फोटो;-
दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर कचहरी गेट पर प्रदर्शन करते अधिवक्ता और संघर्ष समिति के सदस्य