(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय क़स्बे से सटे मलदेवा गांव के लाल का चयन आरएफओ पद पर होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।युवक विभूति नारायण के पिता गोपाल दास राजकीय आईटीआई दुद्धी में फोरमैन पद पर कार्यरत है जो मलदेवा के निवासी है।उन्होंने बताया कि उनके पुत्र विभूति नारायण का चयन पब्लिक सर्विस कमीशन यूपी में हुआ है जिसने 24 वां रैंक हासिल कर वन क्षेत्राधिकारी पद पर चयन हुआ है।उनका बेटे ने प्राइमरी दुद्धी से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण किया ,इंटरमीडिएट लायन्स स्कूल डिगडिगी मिर्जापुर से किया बीटेक की डिग्री एमजेपी रुहेलखण्ड बरेली यूनिवर्सिटी से किया है।बेटे के चयन से माँ शकुंतला देवी , दादा का सरयू प्रसाद प्रजापति ,दादी दुलारों देवी ने खुशी जताई है।