(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| आलमी मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पुस्तकालय सदस्य विधान सभा लखनऊ कारी मोहम्मद नसीम गरीब का आगमन आज दोपहर दुद्धी में हुआ ,कारी नसीम दुद्धी में अमन मुस्लेमीन कमेटी के सदर जनाब कल्लन खां के यहां गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने आए थे,उनके प्रथम आगमन पर उनके शुभचिंतकों ने उनका जोरदार स्वागत पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में किया उनके साथ पूर्व चेयरमैन मो सईद कुरैसी चुर्क , देवेंद्र त्यागी अध्यक्ष भाई चारा फ्रंट , कैफ एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट का भी आगमन हुआ|
कारी मोहम्मद नसीम गरीब ने कहा कि हालात को देखते हुए सभी धर्मों के लोग आपस मे मिलजुलकर रहे ,उन्होंने कहा कि दुद्धी में हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को देखकर बहुत ही ख़ुशी महसूस हो रही है , कहा कि पूरे प्रदेश में ऐसा भाईचारा देखने को नहीं मिला|यहाँ का भाईचारा नजीर है उन्होंने पूरे जनपदवासियों से हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को बनाए रखने की अपील की| इस मौके पर सदर अमन मुस्लेमीन कमेटी कल्लन खां , नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि , राफ़े खां , मो0 एखलाख अन्नू ,शाहनवाज खां ,सोनू , संदीप तिवारी , विशाल तिवारी मौजूद रहें|