भवन निर्माण स्थल की खतौनी नही दिखाने पर तहसीलदार ने रोकवाया निर्माण
दुद्धी/ सोनभद्र|-तहसील क्षेत्र के दिघुल ग्राम स्थित मदरसे के सामने सरकारी बांध के बगल में लबे रोड हो रहे भवन निर्माण को अवैध भूमि पर निर्माण होने की आशंका पर तहसीलदार ने रोकवा दिया।
अवैध भूमि पर आधा दर्जन लोगों के द्वारा भवन निर्माण की सूचना मिलने पर आनन फानन में तहसीलदार सुरेश चंद्र मौके पर पहुँचे और दिघुल मदरसे के पास भवन निर्माण कर रहे लोगो से भूमि की खतौनी मांगी तो मौके पर किसी ने खतौनी नही दिखाई जिस पर तहसीलदार ने तुरन्त भवन निर्माण बन्द कर खतौनी ले कर तहसील आने को कहा और निर्माण कार्य रोकवाया।बता दे कि दिघुल स्थित सरकारी बंधे के नाम से मशहूर बंधे के किनारे लोगो द्वारा धड़ल्ले से अवैध भूमि पर भवन निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई दिलचस्पी नही दिखाई।फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी|