कनहर सिंचाई परियोजना के बायीं नहर के ज़ीरो पॉइंट पर अवैध बालू की हो रहीं सप्लाई
(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र|क्षेत्र में विभिन्न निर्माणाधीन साइटों पर अवैध बालू गिराकर परमिट थमाने का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है उल्टा ही कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से मनबढ़ खननकर्ताओं के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ,विशेष तौर पर विंढमगंज रेंज में तो ऐसा जैसे अवैध खनन का नंगा नाच हो रहा हो,अमवार चौकी से दो किमी दूर बहुप्रतीक्षित कनहर सिचाई परियोजना के बायीं तरफ़ विंढमगंज थाना क्षेत्र के कुदरी में बन रहे नहर के जीरो पॉइंट पर हेड सुलुस के पास फिल्टर बनाने का काम में कनहर नदी से अवैध बालू की सप्लाई दिया जा रहा है ,ग्रामीणों सूत्रों की सूचना पर जब आज सुबह साढ़े 10 बजे मौके की पड़ताल मीडियाकर्मियों ने की तो मौके पर ट्रैक्टरों से गिराए सैकड़ो बालू को जेसीबी फेटने का काम कर रहा था और जो ट्रैक्टर से बालू गिराए गए थे उसे ऊँचे ढेर में बदल रहे थे कि लगे कि यह बालू ट्रकों से गिरवाई गयी हो, यह तो अच्छा रहा कि कुछ ट्रैक्टरों से गिराए गए बालू की ढेर मौजूद रहीं जो यह ब्यान करने के लिए पर्याप्त थी कि रात में क्या खेल खेला गया, ग्रामीणों ने बताया कि काम में लगे ठीकेदार व चोरी की बालू ट्रैक्टरों के माध्यम से सप्लाई कर परमिट थमाने वाले क्षेत्र के कथित खननकर्ताओं के गठजोड़ से यह खेल बखूबी खेला जा रहा है और एक रात में लाखों रुपये का राजस्व की चोरी की जा रहीं है|
एक ग्रामीण ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कनहर नदी से ट्रैक्टरों के माध्यम निकाले गए चोरी के बालू की सप्लाई देने का काम अब खननकर्ताओं ने शुरू कर दिया है कल गुरुवार की रात्रि 32 ट्रैक्टर बालू हजारों रुपये प्रति ट्राली के रेट पर कुदरी में बन रहे बायीं नहर के ज़ीरो पॉइंट पर दे भी दिया| ठंड की इस समय की रात में कथित खननकर्ताओं के लिए चांदी कट रही है|ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर मामले में त्वरित हस्तक्षेप कर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है|सूत्रों ने बताया कि ये वही लोग है जिन्होंने महुअरिया रेलवे पैचिंग प्लांट पर पिछले तीन वर्षों से कनहर नदी की अवैध बालू की सप्लाई दी जिसकी जांच चल रही है कि फिर इधर नया खेल शुरू हो गया|
” अवैध खननकर्ताओं को किसी भी दशा में बख्सा नहीं जाएगा , मामले की जांच कराई जाएगी,भगौलिक स्थिति व खनन स्थल को देखा जाएगा और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी|”
रमेश कुमार
उपजिलाधिकारी,दुद्धी